उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता व बोनस हुआ मंजूर ǃ UP Government bonus 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस (UP Government bonus 2022) दिये जाने को मंजूरी दे दी है। साथ ही राज्य कर्मचारियाें‚ पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) चार फीसदी बढ़ाये जाने को भी मंजूरी दे दी गयी है‚ मंहगाई भत्ते (UP DA Hike 34% to 38%) में यह वृद्धि एक जुलाई से लागू होगी। इससे 21 लाख से ज्यादा कर्मचारी व पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

बढ़े हुये डीए व डीआर (up state employees da news) का भुगतान कर्मचारियों के अक्तूबर माह के वेतन व पेंशन के साथ किया जाएगा। जुलाई से अक्तूबर तक के एरियर के रुप में का कुल व्ययभार 1184 करोड़ रुपये आएगा। इसके तहत पुरानी पेंशन प्रणाली के दायरे में आने वाले कर्मियों के जीपीएफ में 387 करोड़ रुपये जमा होगा। शेष के लिए नकद 797 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस के साथ ही राज्यकर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (डीए/ डीआर) में चार फीसदी वृद्धि (da increase in up 2022) 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत दिये जाने का आदेश दिया है। डीए/डीआर में वृद्धि का लाभ जुलाई 2022 से मिलेगा।

UP Government Bonus 2022

अराजपत्रित कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक को 6908 रुपये बोनस UP Government bonus 2022 देने का आदेश दिया गया है। प्रत्येक कर्मचारी को 6908 रुपये बोनस मिलेगा। इससे खजाने पर 1022 करोड़ का भार आएगा। ऐसे कर्मचारी जो पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित है‚ उन्हें 25 फीसदी बोनस (diwali bonus 2022) नकद तथा शेष 75 फीसदी धनराशि उनके जीपीएफ खाते जमा की जाएगी। नवीन पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों को बोनस की धनराशि का बोनस की धनराशि का 10 प्रतिशत एन。पी。एस。 खाते में जमा करने के उपरान्त शेष धनराशि नकद भुगतान की जायेगी।

इसे भी पढ़ेंः– U.P. Govt. Leave Rules

राज्यकर्मियों और शिक्षकों का डीए (da chart for state govt employees) जुलाई 2022 से उनके मूल वेतन का 38 फीसदी हो जाएगा। डीए/डीआर वृद्धि का लाभ अक्तूबर के वेतन व पेंशन के साथ दिया जाने लगेगा। डीए/डीआर वृद्धि से सरकार पर हर महीने 296 करोड़ रुपये का भार आएगा। जुलाई से अक्तूबर तक के देयों का कुल तात्कालिक व्ययभार 1104 करोड़ आ रहा है। इसमें से पुरानी पेंशन से आच्छादित कर्मियों से संबंधित धनराशि 387 करोड़ रुपये उनके जीपीएफ खाते में जाएगी। डीए/डीआर के भुगतान पर सरकार पर कुल नकद व्ययभार 797 करोड़ रुपये आ रहा है। करीब 10 लाख राज्यकर्मी, 8 लाख शिक्षकों के साथ ही 12 लाख पेंशनरों को डीए/डीआर वृद्धि का लाभ मिलेगा।

इस सम्बन्ध में जल्द ही शासनादेश (up govt da order) निर्गत किये जाने की संभावना है‚ जिससे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान दीवाली से पहले हो सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश निर्गत करते ही हम आपको उपलब्ध कराने का प्रयास करेगें।

Leave a Reply