Jeevan Pramaan Patra Online

2023 Jeevan Pramaan Patra Online ! जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन – पेंशनर्स ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनायें

Jeevan Pramaan Patra Online – इस आर्टिकल में हम सेवानिवृत्त हो चुके हमारे वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने हेतु अनिवार्य जीवन प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा रहे है कि कैसे आप घर से अपना life certificate form Apply कर सकते हैं।

2004 के पूर्व सरकारी सेवा में आने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्त के उपरान्त प्रतिमाह पेंशन (Old Pension Scheme) उपलब्ध करायी जाती है‚ जिसके लिये उन्हें वर्ष में 01 बार अपने जनपद के कोषागार ⁄ सम्बन्धित कार्यालय में जाकर कुछ दस्तावेज भी जमा करने आवश्यक होते हैं‚ उन दस्तावेजों में से एक जीवन प्रमाण पत्र भी है। जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra Onlineके लिए आपको सबूत के तौर पर खुद कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है।

प्रत्येक वर्ष माह नवंबर-दिसम्बर में एक बार खुद व्यक्तिगत तौर से जाकर कार्यालय या बैंक में जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता था। लेकिन अब कार्यालय में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है‚ वर्तमान में आप ऑनलाइन तरीके से अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः– Casual Leave Rules in hindi

life certificate for pensioners 2023

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2023

पेंशन प्राप्त कर रहे सेवानिवृत्त नागरिकों को‚ कोषागार कार्यालय या अपने सम्बन्धित कार्यालय में जाकर वहाँ के उच्च अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कुछ दस्तावेजों के साथ ही अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होता है‚ जिसके बाद वे एक जीवन प्रमाण पत्र आपको निर्गत करते हैं। जिसे आपको बैंक या संबधित कार्यालय में जमा करवाना पड़ता है। बुजुर्ग, या शारीरिक रूप से कमजोर पेंशनभोगी ब्यक्ति हर बार कार्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ रहता है। तथा कई बार सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ स्थान परिवर्तन करता है जिस कारण उसे पेंशन लेने में बहुत दिक्क्त होती है। इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाइट जारी की है जिससे की पेंशनभोगी का जीवन प्रमाण पत्र आधार कार्ड से जारी कर दिया जायेगा। जिससे की वे घर बैठे ही ऑनलाइन अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकते है।

life certificate या जीवन प्रमाण की आवश्यकता

Jeevan Pramaan Patra Online

पेंशनभोगियों के पास जीवन प्रमाण पत्र ही एक ऐसा दस्तावेज होता है जो पेंशन लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक को खुद को जीवित दिखाना आवश्यक है‚ तभी वरिष्ठ नागरिक पेंशन का लाभ उठा सकता है। भारत में बहुत से नागरिक पेंशन का लाभ उठाते हैं। कई सरकारी नौकरियों के अनुसार ऐसा भी नियम बनाये जाते हैं की यदि किसी पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो घर में पत्नी को पेंशन दी जायेगी। जिसके लिए पत्नी को भी अपना जन्म प्रमाण पत्र व् अन्य दस्तावेज देने भी जरुरी होंगे।

इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति की जीवित होने की स्पष्ट जानकारी सरकार के समक्ष रहेगी। यह सभी बुजुर्ग नागरिकों के हित में एक बेहतर पहल शुरू की गयी है। अब अपनी पेंशन लेने के लिए वृद्धजन नागरिकों को प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन सुविधा भी जारी की गयी है। जिसमें घर बैठे ही वृद्धजन व्यक्ति अपने पेंशन लेने हेतु प्रमाण पत्र को जमा कर सकते है।

इसे भी पढ़ेंः– Get Aadhar Linked Birth Certificate

जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra Online) ऑनलाइन के लाभ

नई प्रक्रिया में आधार नंबर को ई-मेल आईडी से जोड़ दिया गया जिससे की पेंशन वाले ब्यक्ति को ना तो आधार केंद्र जाना होगा ना ही किसी कार्यालय में जाना होगा। बस घर में बैठे बैठे ई -मेल पर Authentication Statement भेजना होगा। जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने के निम्नलिखित फायदे है –

  • वृद्धजनों को किसी कार्यालय में जाकर ज्यादा समय तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा। जिससे की बुजुर्ग आदमी को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • पेंशनभोगी‚ यदि कहीं बाहर है तो वे ऑनलाइन माध्यम से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र‚ से पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिकों का कार्यालय तक जाने का समय व पैसा की बचत हो जाती है।

Also read: Babu Jagdev Prasad Kushwaha ki Jivani

life certificate for pensioners download

Jeevan Pramaan Patra Online कैसे प्राप्त कर सकते हैं

उम्मीदवार जीवन प्रमाण पत्र सीएससी केंद्र, सरकारी कार्यालयों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र ले सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र आप घर बैठे कैसे मोबाइल, लैपटॉप से प्राप्त कर सकते है ये हम आपको बताने वाले हैं आप हमारे दिए हुए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहाँ से Software या Mobile Aplication Download करना होगा।
  • Download किये गये Mobile Aplication या Computer Software में Enroll करना होगा।
  • इसमें आपको अपना आधार नंबर (Aadhar Number) , पेंशन पेमेंट आर्डर (PPO) , बैंक का नाम (Bank Name) , अकाउंट नंबर (Account Number) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करे।
  • Aadhar Authentication के लिए आपको Finger Prints देने होंगे।
  • Authentication के Approval के बाद आपको SMS के माध्यम से आपको आपका अपना जीवन प्रमाण ID प्राप्त हो जायेगी।

जीवन प्रमाण पत्र आईडी के जरिये आप आधार नंबर देकर आप अपना जीवन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। जिस संस्था या जिस बैंक से आपकी पेंशन आती है वहां के कार्यकर्त्ता वेबसाइट से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read this:- Kabir Das Ke Dohe In Hindi

Offline जीवन प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें ?

Offline माध्यम से आपको जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये आपको अपने निकटतम जन सुविधा केंद्र में जाना होगा। वहाँ से आपको जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा। आपको इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कर‚ आवेदन की निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आप आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। इस प्रकार आपका Offline माध्यम से आवेदन हो जाएगा। कुछ समय बाद आपको आपका जीवन प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा। इसके अलावा आप जहां आपकी पेंशन आती है या आप सरकारी कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

life certificate online 2023 (जीवन प्रमाण पत्र) से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

जीवन प्रमाण पत्र क्या है ?

जीवन प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है। जिससे आप पेंशन या अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हो। ये आपके जीवित होने का प्रमाण देता है।

Jeevan Pramaan Patra Online आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैॽ

Jeevan Pramaan Patra Online की आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

Offline Life Certificate की शुरुआत कब की गयी ?

Offline Life Certificate की शुरुआत 2014 से की गयी थी।

पेंशनधारी व्यक्ति jeevan Pramaan Patra Online कैसे प्राप्त कर सकता है ?

हमने आपको ऊपर ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया साँझा की है।

क्या मैं Offline माध्यम में आवेदन कर सकता हूँ ?

जी हाँ आप Offline माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने निकटतम जन सेवा केन्द्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जिस बैंक में पेंशन लेने जाते हैं वहां से भी आप आवेदन कर सकते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे?

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये आपको https://jeevanpramaan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा।

पेंशनधारी व्यक्ति को जीवन प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है ?

पेंशनधारी व्यक्ति को पेंशन लेने के लिए जीवन प्रमाण पत्र उनके जीवित होने के तथ्य को सत्यापित करता है। यह समय-समय पर पेंशन धारी को Pension लेने के लिए Verify करना पड़ता है।

जीवन प्रमाण से जुड़े हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको जीवन प्रमाण से जुड़े आवेदन या किसी भी अन्य चीज को लेकर असुविधा हो रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर फोन या ई-मेल कर सकते हैं।
फोन नंबर –  (91)-0120-3076200
ई -मेल – jeevanpramaan@gov.in

Leave a Reply