दोस्तों आज हम आपको बतायेंगें कि आप किस प्रकार से Free Aadhar card franchise हममें से बहुत से लोगों को Aadhar Card बनवाने या उनमें कुछ परिवर्तन कराना होता है तो आधार केन्द्र ढूंढना पड़ता है‚ और बहुत सी जगहों में आस पास कोई आधार केन्द्र (Aadhar Center) उपलब्ध भी नहीं होते हैं।
यदि आप कोई नये बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आप आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने का अच्छा मौका है। Aadhaar केंद्र की फ्रेंचाइजी लें बिल्कुल मुफ्त। लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइयें हम आपको बताते हैं कि आपको aadhar card franchise लेने के लिये कौन सा Exam पास करना होगा और आगे क्या कार्य करना होगा।
Table of Contents
Exam For Free Aadhar card franchise
Aadhar card franchise के लिये आपको एक Online Exam पास करना होता है‚ जिसे UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा कराया जाता है। यह Exam दो प्रकार का होता है–
- Enrollment Supervisor / Operator
- Child Enrollment Lite Client Operator
ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होती है। ये एग्जाम Uidai certification के लिए होता है यदि आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो फिर आपको Aadhar Enrollment & Bio metric का सत्यापन कराना होता है। जिसके बाद आपको अपने नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से aadhar card franchise के लिये रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Aadhar card center खोलने के लिए Online माध्यम से फार्म भरना होगा। जिसके बाद में आपको एक परीक्षा देनी होगी‚ इस परीक्षा में पास होने के पश्चात् आपको आधार कार्ड का लाइसेंस मिल जाता है।
Read This:- Best 51 Sakht Launda Status 2022 ! Sakht Launda Quotes
Read This– जगदेव प्रसाद एक बहुजन क्रांतिकारी
चलिये आपको विस्तारपूर्वक इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराते हैंः–
फॉलो करें ये प्रोसेस-
- सबसे पहले NSEIT की वेबसाइट पर पहुॅचना होगा।
- यहां पर आपको Create New User पर क्लिक करें।
- अब एक XML File ओपन हो जाएगी.।
- अब आपको Share Code enter करने के लिए कहा जाएगा।
- XML File और Share Code के लिए आप UIDAI वेबसाइट पर जाकर अपना offline e aadhar डाउनलोड करें।
- यहां से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों डाउनलोड हो जाएंगे।
- अब एक और फॉर्म आएगा जिसे आपको पूरा भरना होगा।
- इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके Mobile Number और E-mail ID पर User Id और Password आयेंगें।
- इनसे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
- इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया फार्म आएगा, जिसे भी आपको पूरा भरना होगा।
Aadhar card center payment Process
अपना आवेदन फार्म पूरा भरने के बाद आपको Aadhar Exam Fee का पेमेंट करने के लिये आपको वेबसाइट के Menu पर जाना होगा। यहाँ दिये गये Payment के बटन पर क्लिक करें‚ जिसके बाद आपको अपना बैंक का नाम चुनना होगा। इसके बाद नीचे दिये हुए Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करें। यहां से आपको चालान की रसीद डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा।
Aadhar card Exam Center
समस्त जानकारी भरने के पश्चात् आपको 24 से 36 घंटे इंतजार करना होगा। इसके बाद आप पुनः वेबसाइट में लॉगिन करके Book Center पर क्लिक करना होगा। जिसके माध्यम से आप अपना नजदीकी कोई Exam Center चुन सकते हैं। इसके साथ ही आपको तारीख और समय को सिलेक्ट करना होगा। आपको थोड़े समय के बाद admit card मिल जाएगा।
Read This:-E Pan Card Download 2022 | पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें
Aadhar card franchise work
- नया आधार कार्ड बनाना। (New aadhaar card apply)
- आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक करना. (Change Name in Aadhar Card) (Aadhaar name update )
- आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक करना.(Aadhaar address update)
- आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत है तो उसे सही करना. (Change Date Of Birth in Aadhar Card) Aadhaar dob update
- आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना. (Aadhar mobile no update)
- ईमेल आईडी अपडेट करवाना. (Aadhar email id update)
Read This:- पीएम किसान FPO योजना 2022 | FPO का फुल फॉर्म | FPO कैसे बनाए
हमें विश्वास है कि इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गयी जानकारी को पंसद आयी होगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ अवश्य ही साझा करेंगें।
यदि आपको इस प्रकार की अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवगत करा करते हैं। हम आपकी सभी प्रकार की जानकारियों को दूर करने का प्रयास करेंगें।
FAQ –
Ques: आधार पंजीकरण केंद्र कैसे खोले?
Ans: आप NSEIT साईट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर आधार कार्ड फ्रेंचाइजीले सकते है।
Ques: क्या आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए लाइसेंस लगता है?
Ans: हाँ।
Ques: आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए कौनसी परीक्षा देनी होती है? Ans: यूआईडीएआई की परीक्षा।
Ques: आधार कार्ड और सीएससी सेण्टर में क्या अंतर है?
Ans: आधार कार्ड सेण्टर में सिर्फ आधार से जुड़े काम होते है, जैसे नया बनवाना, उसमें अपडेट , कुछ बदलाव आदि. सीएससी सेण्टर में आप सरकारी योजना के लिए आवेदन उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।