भारत के सभी बैंक ! Banks List in India

आज हम इस आर्टिकल Banks List in India के माध्यम से भारत के सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों को बैंको के नाम‚ उनके मुख्यालय‚ उनकी टैगलाइन एवं उनके बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं । जो आपको भारत के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिये मददगार साबित होगी।

भारत के सभी सरकारी बैंकों का विवरण! Details of Public Sector Banks List in India

बैंक के नाममुख्यालयटैगलाइनस्थापना वर्ष
भारतीय रिजर्व बैंकमुंबईDeveloping Banking 1935
भारतीय स्टैंट बैंकमुंबईहर भारतीय का बैंक (The Banker to Every Indian)1955
बैंक ऑफ इंडियामुंबईबैंकिग से परे संबंध (Relationship beyond Banking)1906
बैंक ऑफ बड़ौदावडोदराभारत का अंतर्राष्‍ट्रीय बैंक (India’s International Bank)1908
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई1911 से आपके बीच (Central to You Since 1911)1911
पंजाब नेशनल बैंकनईं दिल्‍लीएक बैंक जिस पर आप विश्‍वास करते हैं (The Name You can Bank Upon)1894
केनरा बैंकबेंगलुरुहम साथ कर सकते हैं (Together We Can)1906
इंडियन बैंकचेन्‍नईआपका अपना बैंक (Your Own Bank)1907
इंडियन ओवरसीज़ बैंकचेन्‍नईअच्‍छे लोगों के साथ विकास के लिए (Good People to Grow With)1937
यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबईअच्‍छे लोगों के साथ बैंक (Good People to Bank with)1919
यूको बैंककोलकाताआपके विश्‍वास का सम्‍मान (Honours Your Trust)1943
पंजाब एवं सिंध बैंकनईं दिल्‍लीजहां सेवा जीवन का तरीका है (Where Service is a way of Life)1908

इसे भी पढ़ेंः– State And Capital Of India : भारत के राज्य और उनकी राजधानी

उपरोक्त वर्णित सरकारी बैंक की ही तरह भारत में निजी बैंक भी कार्यरत हैं‚ जिनकी सूची नीचे उपलब्ध करायी जा रही है।

भारत के सभी निजी बैंकों का विवरण! Details of Private Sector Banks List in India

बैंक का नामटैगलाइनमुख्यालयस्थापना वर्ष
Axis Bankबढ़ती का नाम जिंदगीमुंबई1993
HDFC Bankहम आपकी दुनिया को समझते हैं (We understand your world)मुंबई1994
ICICI Bankहम हैं ना, ख्‍याल आपकामुंबई1994
Kotak Mahindra Bankआइए पैसे को सरल बनाते हैं (Lets make money simple)मुंबई2003
IDFC First Bankबैंकिंग हटकेमुंबई2015
RBL Bankअपनों का बैंक (Apno ka Bank)मुंबई1943
Induslnd Bankहम दिल से केयर करते हैं: हम आपको धनी होने का एहसास दिलाते हैं (We care Dil se: We make you feel richer)मुंबई1994
City Union Bank Ltd.1904 से विश्‍वास एवं उत्‍कृष्‍टता के साथ (Trust And Excellence since 1904)कुंभकोणम, तमिलनाडु1904
Lakshmi Vilas Bank Ltdसमृद्धि का परिवर्तित रूप (The Changing Face Of Prosperity)चेन्‍नई1926
Bandhan Bankआपका भला, सबकी भलाईकोलकाता2001
Karur Vysya Bankबैंक का आसान तरीका (Smart way to Bank)करूर, तमिलनाडु1916
Karnataka Bankभारत भर में आपका पारिवारिक बैंक (Your Family Bank, Across India)मैंगलोर1924
Federal Bankआपका परफेक्‍ट बैंकिंग  साथी (Your Perfect Banking Partner)कोच्‍चि1931

आपका सहयोग-

दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Banks List in India जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया भारत के सभी बैंक से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

हमें आशा है कि ये बैंकों की जानाकरी से सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये।

इसे भी पढ़ेंः– जन्म के साथ ही आधार नम्बर: Get Aadhar Linked Birth Certificate

पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Q- भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुयी थी ॽ

उत्तर :- वर्ष 1955 में

Q. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है ?

उत्तर :- श्री शक्ति कांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें एवं वर्तमान गवर्नर है उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यभार संभाला और वर्तमान समय में कार्यरत है।

Q. Allahabad Bank का विलय किस बैंक के साथ हुआ है ?

उत्तर :- Indian Bank

Leave a Reply