Assured-Career-Progression-Scheme

Assured Career Progression Scheme (A.C.P.) ! सुनिश्चित कैरियर प्रोन्‍नयन से सम्बन्धित शासनादेश

इस आर्टिकल में हम आपके लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Assured Career Progression Scheme (A.C.P.) हेतु समय–समय पर निर्गत किये गये शासनादेशों का संकलन लेकर आये है‚ जो उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत सरकारी सेवकों के सुनिश्चित कैरियर प्रोन्‍नयन के लिये अत्यन्त ही लाभप्रद होगें।

इसे भी पढ़ेंः– महात्मा गौतम बुद्ध की जीवनी

Assured Career Progression Scheme से सम्बन्धित शासनादेश

Assured career progression latest orders

क्रम सं०दिनांकविषय का विवरण
129/09/2010
वेतन समिति, (2008) की संस्‍तुतियों पर लिये गये निर्णयनुसार राज्‍य कर्मचारियों के लिये सुनिश्चित कैरियर प्रोन्‍नयन (ए0सी0पी0) की व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध मे स्‍पष्‍टीकरण ।
216/12/2013वेतन समिति-(2008) की संस्तुतियों पर सहायता प्राप्ता शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए लागू सुनिश्चित कैरियर प्रोन्न‍यन (ए0सी0पी0) की व्य्वस्थां में संशोधन।
330/12/2013
वेतन समिति-(2008) की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानओं के शिक्षणेत्तरर कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।
421/02/2014
वेतन समिति (2008) की संस्‍तुतियों पर राज्‍य कर्मचारियों के लिए लागू सुनिश्चित कैरियर प्रोन्‍नयन (ए0सी0पी0) की व्‍यवस्‍था के संशोधन के सम्‍बन्‍ध में ।
503/03/2015राज्य कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था में संशोधन
624/03/2015वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्रविधि‍क शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिये सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था।
710/04/2015ए0सी0पी0 की व्यवस्था के अन्तर्गत वित्तीय स्तरोन्नयन की अनुमन्यता के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।
829/04/2015सार्वजनिक उपक्रम/ निगम, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत, विकास प्राधिकरण एवं स्वशासी संस्थाओं के अवर अभियन्ताओं के लिये ए0सी0पी0 की विशिष्ट व्यवस्था अनुमन्य कराने के सम्बन्ध में।
926/08/2015राज्य कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था में संशोधन।
1010/09/2015वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था।
1129/03/2016ए0सी0पी0 की व्यवस्था में कतिपय बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण।
1230/03/2016ए0सी0पी0 की व्यवस्था के अन्तर्गत वित्तीय स्तनरोन्नयन की अनुमन्यता हेतु रोजगार अवकाश की अवधि को गणना में लिये जाने के सम्बन्ध में।
1331/05/2016एक राजकीय सेवा से दूसरी राजकीय सेवा में नियुक्‍त होने वाले कर्मियों का वेतन निर्धारण के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण ।
1412/07/2016सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के अवर अभियन्ता के पद पर सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की विशिष्ट व्यवस्था अनुमन्य कराने के सम्बन्ध में।
1516/08/2016एक राजकीय सेवा से दूसरी राजकीय सेवा में नियुक्‍त होने वाले कर्मियों का वेतन निर्धारण के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण ।
1611/05/2020एक राजकीय सेवा से दूसरी राजकीय सेवा में नियुक्त होने वाले कर्मियों का वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्‍टीकरण ।
1711/05/2020एक राजकीय सेवा से दूसरी राजकीय सेवा में नियुक्त होने वाले कर्मियों का वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्‍टीकरण ।
1829/09/2020सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) व्यपवस्था के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।
1907/10/2022एक राजकीय सेवा से दूसरी राजकीय सेवा में नियुक्त होने वाले कार्मिकों के वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्टीेकरण।
Assured Career Progression Scheme से सम्बन्धित शासनादेशों का संग्रह

इसे भी पढ़ेंः– Medical Reimbursement form up

भविष्य में Assured Career Progression Scheme (A.C.P.) से सम्बन्धित यदि कोई नया शासनादेश इत्यादि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत किया जाता है तो आप सबसे पहले हमारे इस आर्टिकल में देख पायेंगें।

यदि आपको हमारा यह सुनिश्चित कैरियर प्रोन्‍नयन से सम्बन्धित शासनादेश का संग्रह पंसद आया हो तो आप इसे अपने सहकर्मियों एवं मित्रों व परिजनों के साथ साझा करने का कष्ट करें।

What is assured career progression scheme?

The ACP Scheme envisages merely placement in the higher pay-scale/grant of financial benefits (through financial upgradation) only to the Government servant concerned on personal basis and shall, therefore, neither amount to functional/regular promotion nor would require creation of new posts for the purpose

Leave a Reply